वेबवार्ता: कुशीनगर 25 अगस्त ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला व अप्रेन्टिसशिप मेला में 32 युवाओं को रोजगार मिला। मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना व जिला सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेला में हुंडई मोटर, हीरो, ब्राईट फ्यूचर कम्पनी ने प्रतिभाग किया ! जिसमें 88 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराकर इन कम्पनियों के जिम्मेदारों के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार में हिस्सा लिया।
साक्षात्कार के माध्यम से 32 अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार के लिए चयन किया गया। इस दौरान शरदचन्द्र सागरवाल प्रधानाचार्य, नथुनी प्रसाद प्रजापति कार्यदेशक नौरंगिया, वीरेन्द्र कुमार प्रभारी अप्रेन्टिस, कैलाश नन्द कार्यदेशक, बीएन गुप्ता अनुदेशक, अनिल कुमार वर्मा अनुदेशक, अभिषेक सिंह अनुदेशक, अमित मौर्या अनुदेशक, संजय द्विवेदी अनुदेशक, जितेन्द्र कुमार जायसवाल वरिष्ठ सहायक सेवायोजन विभाग, प्रदीप मिश्रा जिला प्रबन्धक, विवेक ठाकुर आपरेटर, पारसनाथ अनुदेशक आदि उपस्थित रहे !