33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पक्की की जगह, स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त

होबार्ट, (वेब वार्ता)। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के ग्रुप मुकाबले समाप्त हो गए हैं। आखिरी ग्रुप मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे (ZIM vs SCO) के बीच खेला गया। इस मुकाबले जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड 6 विकेट पर 132 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

जिम्बाब्वे की कसी गेंदबाजी

जिम्बाब्वे ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने स्कॉटलैंड के लिए पिछले मैच के हीरो माइकल जोंस (4) को सस्ते ने पवेलियन भेज दिया। विकेटकीपर क्रॉस (1) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन जॉर्ड मुन्से ने एक छोर संभाल कर रखा। उन्होंने अर्धशतक तो बनाया लेकिन तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मध्यक्रम में भी टीम का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया।

20 ओवर में टीम ने 6 विरेट पर 132 रन बनाए। मुन्से के बल्ले से 51 गेंदों पर 54 रनों की पारी निकली। इस पारी में 7 चौके शामिल थे। मैकलॉर्ड ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। जिम्बाब्वे के लिए चतारा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। रिचर्ड नगारवा ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया।

खराब शुरुआत के बाद जीता जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जिम्बाब्वे ने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए सुपर-12 में जगह बनायी जबकि आयरलैंड दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-12 में पहुंचा। जिम्बाब्वे और आयरलैंड दोनों ने तीन में से दो-दो जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने अपने तीन विकेट मात्र 42 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद एर्विन और सिकंदर रजा ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की मैच विजयी साझेदारी की। एर्विन जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तब जिम्बाब्वे का स्कोर 119 रन पहुंच चुका था। मिल्टन शुंबा ने नाबाद 11 और रायन बर्ल ने नाबाद नौ रन बनाकर जिम्बाब्वे को 19वें ओवर में जीत दिला दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles