पहनते हैं 18 नंबर की जर्सी
पिता का हुआ था देहांत
विराट कोहली के पिता की मौत 2006 में हो गई थी। उनके निधन की तारीख थी 18 दिसंबर। इसी वजह से विराट कोहली ने अपनी जर्सी का नंबर 18 रखा है। जिस दिन उनके पिता प्रेम कोहली की मौत हुई थी, विराट रणजी का मुकाबला खेल रहे थे। विराट के पिता चाहते थे कि वह एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। 2008 में विराट ने भारत के लिए डेब्यू किया और पिता की याद में हमेशा जर्सी नंबर 18 पहनते हैं।
सुबह मैच खेलने गए थे
विराट कोहली के पिता की मौत रात को 2 बजे हुई थी। इसके बाद भी विराट अगले दिन बैटिंग करने गए थे। उस समय उनकी उम्र 17 साल ही थी। दिल्ली पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। विराट विराट अगले दिन मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने 90 रनों की पारी खेलकर टीम को बचाया था। इसके बाद घर आए और पिता का अंतिम संस्कार किया।