26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

क्यों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं विराट कोहली, भावुक कर देने वाली है कहानी

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के टॉप क्रिकेटर में शामिल हैं। 2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले विराट बल्ले से रनों की बरसात करते हैं। 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट से ज्यादा रन सिर्फ 5 बल्लेबाजों के नाम ही है। लेकिन इसमें किसी का भी औसत उनसे बेहतर नहीं है। 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज से विराट का औसत बेहतर है।

पहनते हैं 18 नंबर की जर्सी

विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उस समय भी कोहली की जर्सी पर नंबर-18 ही हुआ करता था। वैसे खिलाड़ी जर्सी पर अपना फेवरेट नंबर या जन्म की तारीख लिखवाते हैं। लेकिन विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है। फिर विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 क्यों है?

पिता का हुआ था देहांत

विराट कोहली के पिता की मौत 2006 में हो गई थी। उनके निधन की तारीख थी 18 दिसंबर। इसी वजह से विराट कोहली ने अपनी जर्सी का नंबर 18 रखा है। जिस दिन उनके पिता प्रेम कोहली की मौत हुई थी, विराट रणजी का मुकाबला खेल रहे थे। विराट के पिता चाहते थे कि वह एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। 2008 में विराट ने भारत के लिए डेब्यू किया और पिता की याद में हमेशा जर्सी नंबर 18 पहनते हैं।

सुबह मैच खेलने गए थे

विराट कोहली के पिता की मौत रात को 2 बजे हुई थी। इसके बाद भी विराट अगले दिन बैटिंग करने गए थे। उस समय उनकी उम्र 17 साल ही थी। दिल्ली पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। विराट विराट अगले दिन मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने 90 रनों की पारी खेलकर टीम को बचाया था। इसके बाद घर आए और पिता का अंतिम संस्कार किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles