28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

ICC Test Championship: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल कहां है भारतीय टीम

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC Test Championship) की रेस से बाहर हो गया है। श्रीलंका के बाहर होने का मतलब है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से ही होगी। अभी भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला ही जा रहा है।\
इंदौर टेस्ट को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी दग 18 मैचों में से 11 जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट प्रतिशत 68.52 हो चुका है और वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया का पॉइंट प्रतिशत 60.29 है। टीम इंडिया की यह 17 मैचों में 5वीं हार थी। भारत अब तक कुल 10 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की स्थिति:

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पेनल्टी अंक PCT (
ऑस्ट्रेलिया 18 11 3 4 0 148 68.52
भारत 17 10 5 2 -5 123 60.29
साउथ अफ्रीका 15 8 6 1 0 100 55.56
श्रीलंका 11 5 5 1 0 64 53.33
इंग्लैंड 22 10 8 4 -12 124 46.97
पाकिस्तान 14 4 6 4 -2 64 38.10
वेस्टइंडीज 13 4 7 2 -2 54 34.62
न्यूजीलैंड 11 2 6 3 0 36 27.27
बांग्लादेश 12 1 10 1 0 16 11.11

इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

हर मैच के अंक PCT*
जीत 12 100
टाई 6 50
ड्रॉ 4 33.33
हार 0 0

*टीमों का आकलन पर्संटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) के हिसाब से होगा

सीरीज में मैच कुल अंक
2 24
3 36
4 48
5 60

*हर ओवर शॉट करने पर टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में से एक अंक काटा जाएगा

देखिए पूरा पॉइंट्स टेबल (2019-21)

टीम सीरीज मैच जीत हार ड्रॉ अंक PCT
IND 6 17 12 4 1 520 71.0
NZ 5 11 7 4 0 460 70.0
AUS 4 14 8 4 2 332 69.2
ENG 6 21 11 7 3 442 61.4
PAK 5.5 12 4 5 3 286 43.3
WI 4 9 3 6 0 160 33.3
SA 4 11 3 8 0 144 30.0
SL 4 7 1 5 1 80 16.7
B’DESH 2.5 5 0 5 0 0 0.00

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles