33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम 2023 के अपने सबसे बड़े मुकाबले के लिए तैयार है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के खिताबी मुकाबले में रोहित सेना की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से होगी। भारतीय टीम ने टेबल में दूसरे नंबर पर रहकर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में टॉप पर थी। खिताबी मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के सामने ही परिस्थिति में ढलने की चुनौती होगी। दोनों टीमें अपना पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। यह मैच कब होगा, कहां होगा और इसकी स्ट्रीमिंग के साथ टेलीकास्टर कहां देख सकते हैं? चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं…

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल 7 जून, बुधवार से खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले कितने बजे शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भारतीय समयअनुसार दोपहर 3 बजे से होगा। टॉस का समय 2.30 बजे का है।

WTC फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

इस खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी?

आईपीएल के मैच जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुए थे लेकिन यह फाइनल मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखेगा।

इस प्रकार हैं दोनों टीमों

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (vc), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
WTC Final: इस खास बॉल से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल, जानिए कूकाबुरा और एसजी से कितनी है अलगnavbharat timesWTC 2023 फाइनल में पहली बार होगा ऐसा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे देश की एंट्रीnavbharat timesWTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई खूंखार गेंदबाज की एंट्री, फाइनल में टीम इंडिया को अपने इशारों पर नचाएगा!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles