Webvarta Desk: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज यानी 11 दिसंबर 2020 को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह (Virushka Wedding Anniversary) मना रहे हैं। विराट ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत पुरानी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में अनुष्का शादी के जोड़े में उनको देखकर मुस्कुरा रही हैं।
विराट (Virat Kohli) ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का (Anushka Sharma) से शादी की थी। इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। अब दोनों के लिए यह वक्त और भी खास है क्योंकि अगले साल जनवरी में ही अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
फोटो शेयर करते हुए विराट (Virat Kohli) ने लिखा, ‘तीन साल और जिंदगी भर के साथ की राह में..’
3 years and onto a lifetime together ❤️ pic.twitter.com/a30gdU87vS
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2020
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं और 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आएंगे। वह फिर पैटरनिटी लीव पर रहेंगे।