26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन ने किया कमाल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा ‘कारनामा’

हैदराबाद, 19 मई (वेब वार्ता)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) को उसी के घर में हराकर बड़ी जीत हासिल की है। आरसीबी की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा है। विराट कोहली ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शतकीय पारी खेलकर सबका जीत लिया। खास बात यह है कि, इस मैच में एक नहीं दो सेंचुरी लगी।

विराट कोहली के अलावा हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी शतकीय पारी खेली। एक ही मैच में दो खिलाड़ियों द्वारा शतकीय पारी खेलने के बाद एक खास रिकॉर्ड बना। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक मैच में दो खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली है।

मालूम हो कि, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंद पर नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले थे। वहीं, विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 62 गेंद में शतक लगा। यह विराट का आईपीएल का छठा शतक पूरा किया। इस लाजवाब पारी के दौरान विराट के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले। इन दोनों खिलाड़ियों के शतक जड़ने से एक खास रिकॉर्ड भी बना।

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक मैच में दोनों टीमों से खिलाड़ियों ने एक-एक शतक जड़ा हो। साथ ही ऐसा आईपीएल में तीसरी बार हुआ है कि, एक मैच में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया हो। इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली-एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो ने किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles