30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

UP T20 League: कार्तिक त्यागी की रफ्तार से थर्राए बल्लेबाज, सीजन की पहली हैट्रिक लेकर मचा दी सनसनी

लखनऊ, (वेब वार्ता)। यूपी टी20 लीग का पहला सीजन रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। हर मैच में एक से बढ़कर एक एक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फेलकन्स के बीच खेले गए मुकाबले में। इस मैच में मेरठ के स्टार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सीजन की पहली हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। कार्तिक की इस दमदार गेंदबाजी के बदौलत ही मेरठ ने 34 रन से जीत हासिल की।

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में मेरठ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट गंवाकर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेरठ के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। मेरठ की दमदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 157 रन बनाकर सिमट गई।

सीजन की पहली हैट्रिक कार्तिक के नाम

मेरठ के खिलाफ 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लखनऊ ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। इस दौरान पारी के 20वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने यश दयाल, कार्तिकेय जायसवाल और विक्रांत चौधरी को लगातार तीन गेंद पर आउट कर सीजन का पहली हैट्रिक अपने नाम की। बल्लेबाजी में लखनऊ के लिए सबसे अधिक विपराज निगम ने 45 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज से अच्छा साथ नहीं मिला जिसके कारण पूरी लड़खड़ा गई।

मेरठ के लिए बैटिंग में चमके स्वास्तिक चिकारा

लखनऊ के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी मेरठ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। शोएब सिद्दीकी बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए थे। हालांकि इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने मिलकर पारी को संभाल लिया। स्वास्तिक चिकारा ने 39 गेंद में 56 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा माधव ने 34 गेंद में 47 रनों का योगदान दिया। वहीं आखिरी में ऋतुराज शर्मा ने सिर्फ 13 गेंद में 28 रनों की तूफानी पारी खेलकर मेरठ के स्कोर को 191 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण निभाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles