33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

गेंदबाजों की फिटनेस से परेशान हुई मुंबई इंडियंस, बुमराह-आर्चर को छोड़ अब ढूंढेगी नए विकल्प?

मुंबई, (वेब वार्ता)।  मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के समय रहते फिट नहीं होने पर उनकी टीम विकल्प तलाशेगी। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन आईपीएल 2023 का पूरा सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए। वहीं जोफ्रा आर्चर ने कुछ मैच खेले फिर वह भी इंजर्ड होने की वजह से वापसी विदेश लौट गए। इन तीनों स्टार गेंदबाजों के बिना मुंबई प्लेऑफ तक पहुंची।

हालांकि दूसरे क्वॉलिफायर में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 62 रन से हरा दिया।बाउचर ने कहा कि टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बाद में की जायेगी क्योंकि वह अभी विवादों को जन्म नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा,‘कई चीजों पर बात करनी होगी लेकिन अभी कुछ कहना बेवकूफी होगी ।’ उन्होंने कहा ,‘हमें आत्ममंथन करना होगा। जज्बाती हुए बिना कुछ अच्छे फैसले लेने होंगे। लेकिन जब सब कुछ शांत हो जाएगा और हमें फिटनेस के मामले में कुछ खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पता चलेगा।’

बाउचर ने कहा ,‘हमारे पास गेंदबाजी में दो स्टार खिलाड़ी नहीं थे । हमने इसकी भरपाई करने की भरसक कोशिश की । उम्मीद है कि वे फिट हो जाएंगे। अगर नहीं होते तो हमें विकल्प देखने होंगे ।’ उन्होंने कहा कि बुमराह और आर्चर के बिना मुंबई के लिए बहुत कठिन था । उन्होंने कहा ,‘ बुमराह उपलब्ध नहीं था। जोफ्रा भी नहीं और ये दोनों शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे गेंदबाजों के बिना आक्रमण कमजोर तो होना ही था । मैं किसी पर दोष नहीं मंढ रहा। खेल में चोट लगती रहती है और इसका सामना करना पड़ता है।’

इसके अलावा बात करें दूसरे क्वॉलिफायर मैच की तो, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के बदौलत मुंबई इंडियंस के सामने 234 रन का बड़ा टारगेट रखा था। मुंबई इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 171 रन पर ही ऑल आउट हो गई जिसके चलते वह 62 रन से मैच हार गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles