28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

फजल हक फारुखी के माकंडिंग से शर्मसार हो जाता पूरा पाकिस्तान, नसीम शाह ने किसी तरह बचा ली लाज

हंबनटोटा, (वेब वार्ता)। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जैसे-तैसे आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत मिली। अफगानिस्तान की टीम अंतिम ओवर तक मैच में बरकरार थी। आखिरी ओवर में अफगान टीम को 11 रन का बचाव करना था लेकिन जीत उसके हाथ से फिसल गई। अफगानिस्तान के लिए अंतिम ओवर फजलहक फारुखी लेकर आए और उन्होंने ओवर के शुरुआत में ही शादाब खान को रन आउट कर सनसनी फैला दी।

दरअसल यह रन आउट माकंडिंग के द्वारा किया गया था। शादाब पाकिस्तान के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया था। ऐसे में वह आखिरी में खुद स्ट्राइकर लेना चाहते थे। इस कारण वह गेंद डालने से पहले ही सिंगल लेने के लिए अपना क्रीज छोड़ बैठे। इस दौरान फारुखी की नजर शादाब खान पर बनी हुई थी और उन्होंने बिना किसी चूक के विकेट की गिल्लियों को बिखेर दिया।

शादाब के रन आउट होते ही पूरे पाकिस्तानी खेमें की सांसे रुक सी गई। वहीं अफगानिस्तान एक बार फिर मैच में वापसी करता हुए दिख रहा था लेकिन नसीम शाह ने सारा खेल बिगाड़ दिया। आखिरी ओवर के शुरुआत में शादाब के रन आउट होने बाद जिम्मेदारी नसीम शाह के कंधे पर आ टिकी थी और उन्होंने पाकिस्तानी टीम को निराश भी नहीं किया।

फारुखी की पहली लिगल गेंद पर नसीम शाह ने चौका जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर एक भी रन मिली लेकिन तीसरी गेंद पर एक लेने में कामयाब रहे। अफगानिस्तान को जीत सिर्फ विकेट से मिल सकती थी लेकिन फारुखी ऐसा नहीं कर पाए। चौथी गेंद पर हारिस रउफ स्ट्राइक पर आए और तीन रन भाग कर पूरा कर लिया। ऐसे में अब पाकिस्तान को दो गेंद में 3 रन की जरूरत थी लेकिन पांचवीं गेंद पर नसीम ने चौका जड़कर अफगानिस्तान का दिल तोड़ दिया।

अफगानिस्तान ने बनाए थे 300 रन

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 300 रन का स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान के लिए रहमानउल्ला गुरबाज ने शानदार 151 गेंद में 151 रनों की पारी खेली थी। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी 80 रनों का योगदान दिया था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की पार्टनरशिप हुई थी लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। यही कारण है कि पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 10 से 15 रन अफगानिस्तान की टीम पीछे रह गई। हालांकि गेंदबाजी में लक्ष्य का बचाव करने उतरी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने की कोशिश।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles