रोहित चाहते तो अपनी बात यहीं पर कहते हुए शायद रुक सकते थे। लेकिन, उन्हें इस बात से थोड़ी तकलीफ पहुंची कि टीम को लेकर बयान रवि शास्त्री की तरफ से आए जो हाल के सालों तक टीम की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित ने उसी सवाल के दूसरे हिस्से का जवाब देते हुए बाकायदा रवि शास्त्री का नाम लिया और कहा ‘हमें बाहर के शोर से फर्क नहीं पड़ता है लेकिन रवि तो इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और तब ऐसी बातें कैसे कह रहें हैं।’
टीम बाहर हो रही बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती : रोहित शर्मा
रोहित चाहते तो अपनी बात यहीं पर कहते हुए शायद रुक सकते थे। लेकिन, उन्हें इस बात से थोड़ी तकलीफ पहुंची कि टीम को लेकर बयान रवि शास्त्री की तरफ से आए जो हाल के सालों तक टीम की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित ने उसी सवाल के दूसरे हिस्से का जवाब देते हुए बाकायदा रवि शास्त्री का नाम लिया और कहा ‘हमें बाहर के शोर से फर्क नहीं पड़ता है लेकिन रवि तो इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और तब ऐसी बातें कैसे कह रहें हैं।’