18.1 C
New Delhi
Saturday, April 1, 2023

Shoaib Akhtar ने बता दी बड़ी वजह, क्यों विराट कोहली जैसे ब्रांड नहीं बन सके बाबर आजम!

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से खूब तुलना होती है। बाबर ने जरूर विराट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। लेकिन फिर भी उनका हैसियत विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे नहीं हुई है। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम के की बात करने के तरीके पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों बाबर आजम ब्रांड नहीं बन सकते हैं।

बाबर पर उठाए सवाल

शोएब अख्तर का कहना है कि बाबर आजम ठीक से बोल नहीं पाते हैं। उन्होंने उनकी इंग्लिश नहीं आने की बात भी कही। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- क्रिकेट खेलना और मीडिया से बात करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप ठीक से बोल नहीं पाते तो खुद को जाहिर नहीं कर पाएंगे। इसलिए उनका आगे पहुंचना मुश्किल है।

अख्तर ने आगे कहा कि अभी आप देख ले, कोई कैरेक्टर नहीं टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वे प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना?

दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बताया कि क्यों स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड बनने में विफल रहा है। अख्तर ने कहा, ‘मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वह पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वह बोल नहीं सकता है। क्यों सिर्फ मैं, अफरीदी और वसीम भाई ही ऐड में आ रहे हैं। इसकी वजह है कि हम इसे जॉब की तरह लेते हैं।’

पहले दे चुके जवाब

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने जोर देकर कहा था कि उनका प्राथमिक काम क्रिकेट खेलना है। बाबर ने ये बाद तब कही थी जब पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने इंग्लिश में उनके खुलकर बातचीज करने की कमी के बारे में सवाल उठे थे। बाबर ने कहा था, ‘मैं एक क्रिकेटर हूं, मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं ‘गोरा’ नहीं हूं, जो पूरी तरह से अंग्रेजी जानता है। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं, लेकिन आप इन चीजों को समय के साथ सीखते हैं, आप तुरंत नहीं सीख सकते हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,130FollowersFollow

Latest Articles