102 मीटर लंबा छक्का
अपने शुरुआती 10 गेंद में शिवम दुबे सिर्फ पांच रन ही बना पाए थे। कैमरा जब ड्रेसिंग रूम की ओर फोकस हुआ तो वहां डेवोन कॉनवे उनकी सुस्त पारी में हैरान-परेशान दिखे, लेकिन इसके बाद तो उन्होंने कहर ढा दिया। 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में पहले छक्का और फिर चौका मारा। अगले ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को रिमांड पर लिया। दूसरी ही बॉल पर फ्लाइट डिलिवरी पर 102 मीटर का छक्का उड़ाया, यह सीजन का सबसे बड़ा सिक्सर था।
अगली गेंद पर भी गगनचुंबी सिक्सर लिखा हुआ था। 102 किलमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई ओवरपिच गेंद को अपने रडार में देखते ही शिवम ने बल्ला चलाया। गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चली गई। वह अगली गेंद को भी मैक्सिमम के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। मार्क वुड ने उनका आसान कैच ले लिया इस तरह 16 गेंद में 27 रन की पारी का अंत हुआ।