22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

SA टी20 लीग 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सनराइजर्स और सुपरकिंग्स के बीच होगा ओपनिंग मुकाबला

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और पहला मुकाबला एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप और फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगा। सनराइजर्स की टीम पहले सीजन की विजेता है। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।

हालांकि इस शेड्यूल के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि फाइनल से ठीक एक सप्ताह पहले 4 फरवरी से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में दोनों प्रतियोगिता को लेकर टकराव हो सकता है।

एसए टी20 लीग के इस सीजन में सभी टीमों को सीजन के शुरुआती सप्ताह में एक घरेलू मैच की मेजबानी करनी है। पूरे टूर्नामेंट को कुल 6 वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें 34 मुकाबले होंगे। वहीं सीजन का पहला डबल हेडर मैच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे सीजन के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है। पहले सीजन की तरह की इस बार सेमीफाइनल मुकाबला नहीं होगा। उसकी जगह अब आईपीएल की तर्ज पर प्लेऑफ की शुरुआत होगी। इसमें लीग स्टेज के बाद दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच होंगे।

दूसरे सीजन में मुकाबले के समय में भी बदलाव किया गया है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर खेले जाएंगे जबकि रविवार का मुकाबला दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट से ही शुरू होगा। वहीं डबल हेडर का मैच सिर्फ शनिवार को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 27 सितंबर 2023 को होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles