24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम ने दिखाया दम, वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया

कोलंबो, (वेब वार्ता)। तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रन से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 268 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 48.4 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैच में लक्ष्य का बचाव करने उतरे पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शादाब खान ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए।

इसके अलावा शाहीन शाह अशरफ, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज के खाते में दो-दो विकेट आए जबकि आगा सलमान ने भी एक विकेट लिया। इस तरह पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अपने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।

जीत नहीं दिला पाए मुजीब उर रहमान

पाकिस्तान के खिलाफ 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। दूसरे वनडे में 151 रनों की पारी खेलने वाले रहमानउल्ला गुरबाज सिर्फ 5 रन ही बना पाए। वहीं इब्राहिम जादरान तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि निचले क्रम में मुजीब उर रहमान ने ताबड़तोड़ बैटिंग की।

रहमान ने 37 गेंद में 64 रन कूट दिए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। रहमान ने सिर्फ 26 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। अफगानिस्तान के लिए वह वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

मुजीब के अलावा शहीदउल्ला कमाल ने 37 और रियाज हसन ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं फरीद अहमद मलिक ने 17 और राशिद खान ने सिर्फ 16 रनों का योगदान जिसके कारण ही अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के सामने पिछड़ गई।

पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान ने जड़े अर्धशतक

बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर 86 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिजवान ने 79 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आगा सलमान ने 38 और मोहम्मद नवाज ने भी 30 रनों की पारी खेली। टॉप ऑर्डर में फखर जमां ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि इमाम उल हक सिर्फ 13 रन ही बना सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles