Friday, October 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाई क्रिकेट इतिहास में पहली अंतरराष्ट्रीय जीत

शारजाह, 28 सितंबर (वेब वार्ता)। नेपाल क्रिकेट टीम ने आखिरकार अपने क्रिकेट इतिहास में सुनहरा अध्याय लिख दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में नेपाल ने 19 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह नेपाल की किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ पहली अंतरराष्ट्रीय जीत है। नेपाल ने 180 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

नेपाल की दमदार बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के कप्तान अकील होसैन ने टॉस जीता और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 148 रन बनाए। कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 38 रन (35 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) बनाए। वहीं कुशल मल्ला ने 21 गेंद पर 30 रन ठोके और दो शानदार छक्के लगाए। गुलशन झा ने 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी ओवरों में नंदन यादव (सात रन, दो गेंद) और सोमपाल कामी (छह रन, पांच गेंद) ने टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काइल मेयर्स (5) रन आउट होकर पवेलियन लौटे और यहीं से मैच का रुख नेपाल की तरफ मुड़ गया। वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। केवल नविन बिडाइसी (22 रन) और कप्तान अकील होसैन (18 रन, नौ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया। नेपाल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुशल भुर्तेल ने दो विकेट झटके और साथ ही एक रन आउट भी किया। नंदन यादव, रोहित पौडेल, ललित राजवंशी, करन केसी और दिपेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिला।

नेपाल की बेहतरीन फील्डिंग

इस मैच में नेपाल की फील्डिंग गेम चेंजर साबित हुई। काइल मेयर्स का रन आउट हो या दीपेंद्र सिंह का शानदार थ्रो, हर मौके पर नेपाल ने वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया। विकेटकीपर आसिफ शेख का रन आउट में योगदान भी अहम रहा। यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की जीत नहीं है, बल्कि नेपाल क्रिकेट के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बड़ा पल है। किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराना नेपाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे नेपाल के खिलाड़ियों को और प्रेरणा मिलेगी और आने वाले मैचों में वे और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

अब नजरें सीरीज जीत पर

अब नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सोमवार (29 सितंबर) को खेला जाएगा। नेपाल के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज को सीरीज में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles