28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Najam Sethi: अपने आका की बात मानेंगे नजम सेठी! PCB के चेयरमैन बनते ही भारत के खिलाफ उगला जहर

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने कार्यभार संभालते ही भारत के खिलाफ जगर उगलना शुरू कर दिया। पूर्व चेयरमैन रमीज राजा की तरह नजम सेठी ने अगले भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है। नजम ने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा। सेठी के पूर्ववर्ती रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो उनका देश विश्व कप से हटने पर विचार करेगा।

वहीं नजम सेठी से जब इस धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जायेंगे।’ सेठी ने कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों का सवाल है तो यह साफ है कि इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर लिया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के फैसले सरकार के स्तर पर ही लिए जाते है और पीसीबी केवल स्पष्टता की मांग कर सकता है।’

सेठी ने कहा कि वह पाकिस्तान की मेजबानी में प्रस्तावित आगामी एशिया कप के मुद्दे पर एशियाई क्रिकेट परिषद के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं देखूंगा कि स्थिति क्या है और फिर हम आगे बढ़ेंगे। हम जो भी निर्णय लेते हैं, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अलग-थलग नहीं पड़े।’ सेठी ने यह भी कहा कि अगर राजा ने कमेंट्री बॉक्स में लौटने का फैसला किया तो उन्हें या पीसीबी को कोई आपत्ति नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में रमीज के लिए बहुत सम्मान है और कमेंट्री बॉक्स में उनकी वापसी का हम कभी विरोध नहीं करेंगे।’ सेठी ने राजा को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के फैसले का भी बचाव किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं 2018 में अध्यक्ष था। जब इमरान खान की सरकार बनी, तो मैंने इस्तीफा दे दिया, हालांकि सत्ता के गलियारों में कुछ लोगों ने मुझे बताया कि कोई मुझे नहीं हटाएगा। मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट मामलों को चलाने के लिए प्रधानमंत्री को अपना उम्मीदवार चुनने का अधिकार है।’ सेठी ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर के संपर्क में थे क्योंकि वह उन्हें फिर से टीम के साथ जोड़ना चाहते है।

उन्होंने कहा, ‘मिकी का वर्तमान में डर्बीशर के साथ अनुबंध है और मैंने उससे बात की है। अगले 8-10 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । हमने टीम के लिए नयी कोचिंग प्रणाली पर उनकी सलाह मांगी है।’

Ramiz Raja: पीसीबी से ठुकराए जाने पर रमीज राजा का बगावती तेवर! भारत के लिए फिर खोला मुंह

navbharat timesWhat Is Night Watch Man In Cricket: क्रिकेट में नाइटवॉचमैन तो सुना ही होगा, इसका मतलब-मकसद और भसड़ पता है क्या?

navbharat timesBen Stokes: इस तरह का क्रिकेट नहीं चलेगा… आईसीसी पर जमकर भड़के बेन स्टोक्स, दिल खोल कर कोसा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles