नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से बिल्कुल दूर चल रहे हैं। वह अन्य एक्स क्रिकेर्स की तरह कॉमेंट्री भी नहीं कर रहे हैं। मुनाफ लाइमलाइट भरी जिंदगी से कोसों दूर हैं। वह 2011 की भारत की वर्ल्डकप विनिंग टीम का हिस्सा थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। मुनाफ भले ही क्रिकेट से दूर रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन मुनाफ कुोई ना कोई वीडियो या फोटो साझा करते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने अब एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
हाथ ना होने पर पैरों से गेंदबाजी कर रहा बॉलर
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रहे मुनाफ पटेल ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कुछ लड़के गली क्रिकेट खेल रहे हैं। उसमें जो लड़का गेंदबाजी कर रहा है उसके हाथ नहीं है। तो वह इसके चलते अपने पैरों से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह अच्छी स्पीड से गेंद फेंकते हैं और गेंद बल्लेबाज के पास ही सीधा पहुंचती है। यह देख मुनाफ भी गेंदबाज के फैन हो गए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह है असली क्रिकेट लवर क्या बात है भाई आपने दिल जीत लिया’।
ऐसा रहा है मुनाफ पटेल का करियर
39 साल के मुनाफ पटेल ने अपने करियर में भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। मुनाफ ने टेस्ट में 35, वनडे में 86 और टी20 में 4 विकेट झटके थे। इसके अलावा पटेल आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं।। उन्होंने आईपीएल में 2008 से 2017 तक 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए हैं।