33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

IND vs AUS: डंडे उखाड़े, विकेट के पीछे फंसाया, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज

मुंबई, (वेब वार्ता)। बड़े स्कोर की ओर बढ़ती विरोधी टीम को कैसे धराशायी किया जाता है, इसका नमूना आज भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में दिखाया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बढ़िया शुरुआत की थी। एक वक्त 20 ओवर में कंगारुओं ने तीन विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे। मगर आखिरी छह विकेट सिर्फ 29 पर गिर गए और ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में महज 188 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।

59 रन पर आखिरी 8 विकेट

13 ओवर की दूसरी गेंद पर जब कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्टीव स्मिथ को आउट किया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/2 हो गया। यहां से एकाध छोटी-छोटी साझेदारी छोड़ दी जाए तो पूरी तरह इंडियन बोलर्स का दबदबा देखने को मिला। आखिरी पांच बल्लेबाज तो डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। शमी-सिराज ने अपनी सटीक लाइन-लैंथ से तीन-तीन शिकार किए तो रविंद्र जडेजा को दो और कुलदीप यादव-हार्दिक पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला।

आज मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या ने संभाली। कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रही है। दूसरे स्पिनर रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि एलेक्स केरी बीमार हैं और वह वापस टीम होटल लौट चुके हैं। इसलिए जॉश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं थे इसलिए मिचेल मार्श ने ओपनिंग की।

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस , कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles