30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

डब्ल्यूटीसी फाइनल : माइकल नेसर ने काउंटी में पुजारा का विकेट लिया, शतक भी बनाया

लंदन: अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) मांसपेशियों के खिंचाव की चोट से पूरी तरह से उबरने मे नाकाम रहने के बाद भारत के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर हो गये। हेजलवुड को यह चोट आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी। द ओवल में सात से 11 जून तक खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) को शामिल किया गया है।

अप्रैल से ही इंग्लैंड में हैं नेसर

माइकल नेसर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी कम अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में 33 साल के नेसर को सिर्फ दो ही टेस्ट खेलने का मौका मिला है। दाएं हाथ के गेंदबाज के नाम इसमें 7 विकेट के साथ ही 56 रन भी हैं। लेकिन जब बड़े-बड़े खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे तो नेसर उस समय इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे। वह अप्रैल से ही इंग्लैंड में हैं और ग्लेमोर्गन की टीम का हिस्सा हैं।

पुजारा को किया था आउट

माइकल नेसर ने पिछले महीने ससेक्स के खिलाफ मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया था। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन की बात करें तो अभी तक नेसर ने 5 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 19 विकेट हैं। यॉर्कशायर के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 32 रन देकर 7 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था।

एक शतक और दो फिफ्टी भी जड़े

जोश हेजलवुड 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उनके नाम आज तक घरेलू या इंटरनेशनल किसी भी क्रिकेट में फिफ्टी नहीं है। लेकिन माइकल नेसर कमाल के बल्लेबाज भी हैं। इस साल काउंटी में ही उन्होंने एक एक और दो फिफ्टी जड़े हैं। चेतेश्वर पुजारा की टीम के खिलाफ ही उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी। वहीं एक मुकाबले में 90 और एक में 86 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने तीन शतक और 15 फिफ्टी लगाए हैं। लिस्ट ए में भी उनके नाम शतक है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वह हेजलवुड से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles