लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)- जनपद खीरी की खीरी एवं धौराहरा संसदीय क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन होगा, जिसका आयोजन चरणबद्ध रूप से तय रोस्टर के अनुसार 20 मार्च से 27 मार्च तक आयोजन होंगा। उक्त आशय की जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को ब्लॉक ईसानगर के ईसानगर स्टेडियम, 21 मार्च : धौरहरा में कस्तूरबा गांधी धौरहरा, कुंभी गोला में राजेन्द्र गिरि स्टेडियम व लखीमपुर में लालपुर स्टेडियम, 22 मार्च : ब्लॉक फूलबेहड़ के जंगल नंबर 11, मितौली के नवीन तहसील परिसर, मितौली व पसगवा के खखरा। 23 मार्च : ब्लॉक बेहजम की स्टील फैक्ट्री व बांकेगंज के मेला मैदान, 24 मार्च : ब्लॉक रमियाबेहड़ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमृत स्टेडियम रामनगर बगहा, 25 मार्च : ब्लॉक बिजुआ के शारदा पब्लिक स्कूल, छिटहा, बिजुआ, 26 मार्च : ब्लॉक निघासन के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी अवध बिहारी लाल वर्मा अमृत स्टेडियम मोतीपुर व ब्लॉक पलिया में बल्देव वैदिक इण्टर कालेज पलिया एवं 27 मार्च : ब्लॉक नकहा के केवलपुरवा विद्यालय व ब्लॉक मोहम्मदी के मियांपुर में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।