कोलकाता, (वेब वार्ता)। आज IPL 2023 सीज़न का 9वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में KKR के कप्तान Nitish Rana और RCB के कप्तान Faf du Plessis के बीच जबरदस्त जंग की संभावना है।
गौरतलब है कि आईपीएल के इस ताज़ा सीजन में RCB ने अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, KKR को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। आज दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मैच है।
आपको याद दिला दें कि IPL 2023 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में PBKS ने KKR को 7 रनों से शिकस्त दी थी। अब सीज़न के अपने दूसरे मैच में KKR जीत के लिए जान झोंक देगी।
आज, 6 अप्रैल की शाम 7.30 बजे KKR अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन में RCB को धूल चटाने के बुलंद इरादे लिए उतरेगी। वहीं, RCB ने सीज़न के अपने पहले मैच में MI को (MI vs RCB IPL 2023) बुरी तरह हराया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। उस मैच में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। सीज़न में जीत के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाली RCB जोश से लबरेज है, और वह भी अपनी विजय यात्रा बरकरार रखने के लिए खून-पसीना एक कर देगी।
IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में इस समय RCB की टीम 1 मैच खेलकर 1 जीत के साथ +1.981 नेट रन रेट और 2 प्वाइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है। जबकि, KKR की टीम 1 मैच खेलकर 1 हार के साथ -0.438 नेट रन रेट और 0 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR)
नितीश राणा (Nitish Rana Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB)
विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।