पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट मैच और 50 वनडे खेलने वाले बासित अली ने कहा था कि इमरान खान जावेद मियांदाद को टीम से बाहर रखना चाहते थे। बासिल अली ने वसीम अकरम को इमरान खान की कठपुतली बताया था और कहा था कि सारे फैसले इमरान खान के ही होते थे, वसीम अकरम तो सिर्फ उसे आगे बढ़ाते थे। बासित अली ने ये भी कहा था कि इमरान खान नहीं चाहते थे कि जावेद मियांदाद 1996 का विश्व कप खेलें। बासित अली का कहना था कि इमरान खान जान-बूझकर मेरी जावेद मियांदाद से उनका तुलना करते थे जबकि जावेद मुझसे कही ज्यादा टैलेंटेड थे। वैसे बासिल अली ने भारतीय कप्तान अजरुद्दीन को भी पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम का लाडला बताया था।