33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

NZ vs ENG: हवा में लहराती गेंद सीधे स्टंप्स में जा घुसी, देखते रह गया न्यूजीलैंड का बल्लेबाज

वेलिंगटन, (वेब वार्ता)।  दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में भी इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड फॉलोऑन खेलते हुए जैसे-जैसे इंग्लैंड के टोटल से अब भी 24 रन पीछे है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 435/8 पर पारी घोषित की। जवाब में मेजबान कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 209 रन पर सिमट गए। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने फॉलोऑन देने का फैसला किया। लगातार दूसरी बार बल्लेबाजी के दौरान दूसरी पारी में जैक लीच की एक बॉल चारों तरफ चर्चा का कारण बनी हुई है।

लेफ्ट हैंड स्पिनर जैक लीच ने एक शानदार रिपर से विलियम यंग का काम तमाम किया। 62वें ओवर की चौथी बॉल एक शानदार लेंथ पर पड़ी, जो क्रीज पर टप्पा खाते ही हवा में लहराते हुए सीधे स्टंप में जा घुसी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विल यंग लेंथ इससे पहले कुछ समझ पाते उनका काम तमाम हो चुका था। दूसरी पारी में जहां वह 8 रन बनाकर आउट हुए तो पहली इनिंग में सिर्फ 2 रन पर ही चलते बने थे।

इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक और जो रूट की बड़ी शतकीय पारियों के बाद अनुभवी जेम्स एंडरसन (3/37) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वर्षा प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण पहले दिन केवल 65 ओवर का खेल हो पाया था, लेकिन तब भी इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 315 रन बना लिए थे। हैरी ब्रुक ने 186 रन की जबरदस्त पारी खेली जबकि रूट ने नॉट आउट 153 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 302 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 435 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में न्यूजीलैंड सिर्फ 209 रन पर सिमटा तो अब अपनी इज्जत बचाने के लिए फॉलोऑन खेल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles