25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

Irfan Pathan: 38 साल की उम्र में भी इरफान की गजब दीवानगी, स्टेडियम के बाहर पोस्टर लेकर पहुंची महिला फैन

नागपुर, (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रहे इरफान पठान खेल से संन्यास के बाद अब कमेंट्री में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। इरफान ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। 19 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरे। हालांकि इरफान ने जिस उम्र में अपने करियर को विराम दिया उस उम्र में अभी भी कई खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद इरफान की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है।

दरअसल इरफान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल के सदस्य हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच के बाद ही मैच को पारी और 132 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस दौरान देखा गया कि इरफान पठान के लिए स्टेडियम के बाहर कुछ महिला फैन उनके नाम का पोस्टर लेकर खड़ी थीं। हालांकि इरफान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीर खिंचवाई।

इरफान का इंटरनेशनल करियर

इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरे। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 128 विकेट है। वहीं टी20 में उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं। इंटरनेशनल मुकाबले के अलावा इरफान 103 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। आईपीएल में इरफान के नाम कुल 80 विकेट दर्ज है।

गेंदबाजी के अलावा इरफान भारत के लिए टेस्ट और वनडे में एक हजार से अधिक रन भी बना चुके हैं। इरफान ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 1105 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वनडे में उनके 1544 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के वेन्यू में हुआ बदलाव, अब यहां खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
navbharat timesIND W vs PAK W: स्मृति मंधाना बाहर तो यह विस्फोटक बैटर लेंगी उनकी जगह, पाक के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
navbharat timesINDW vs PAKW 2023: पाकिस्तान के खिलाफ यह 5 खिलाड़ी रखेंगे भारत की लाज, महत्वपूर्ण योगदान कर पार करवाएंगे नैया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles