26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

IPL 2023 RR vs GT: गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, सीजन में 7वीं जीत दर्ज की

जयपुर, (वेब वार्ता)। राशिद खान और नूर अहमद के शानदार फिरकी गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (IPL 2023 RR vs GT) को उसके घर में 9 विकेट हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 48 वें मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

संजू सैमसन का यह फैसला बिल्कुल भी कारगर नहीं रहा और बैटिंग में उनकी पूरी टीम (IPL 2023 RR vs GT) सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह गुजरात ने इस सीजन में राजस्थान से अपने हार का बदला पूरा कर लिया।

लक्ष्य का पीछा का करने उतरी गुजरात (IPL 2023 RR vs GT) की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत की थी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 35 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने अपनी पारी में पांच चौके भी लगाए।

इसके अलावा गुजरात के लिए साहा 41 और कप्तान हार्दिक पंड्या 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गुजरात की टीम ने 119 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात की टीम का 10 मैचों में से 7वीं जीत जीत थी। इस तरह उसके अब 14 अंक हो हो गए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: कितना सही था गौतम गंभीर का रिएक्शन, क्या एक मेंटॉर का यही काम होता है?

वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी की बात की जाए तो उनकी तरफ सिर्फ युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिल सका। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं दिखा सके। इसका एक बड़ा कारण बल्लेबाजों के द्वारा बनाया गया कम स्कोर भी था।

बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स की टीम (IPL 2023 RR vs GT) ने पूरी तरह से निराश किया। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने जरूर तेज तर्रार शुरुआत की कोशिश लेकिन लेकिन पहले विकेट के बाद टीम खुद को नहीं संभाल सकी। राजस्थान के लिए सबसे अधिक कप्तान संजू सैमसन ने ही 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद और कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका।

गुजरात के लिए राशिद और नूर ने दिखाया कमाल

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में राशिद खान और नूर अहमद ने अपना कमाल दिखाया। राशिद खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नूर अहमद के खाते में 2 विकेट आया। नूर अहमद ने अपने तीन ओवर में 25 रन खर्च किए। इन दोनों के साथ कप्तान हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles