नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आईपीएल 2023 में आज यानी शनिवार 15 अप्रैल को डबल हेडर होने वाला है। मतलब कि दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों ही मैचों में जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिल सकता है। जहां आज दिल्ली अपनी पहली जीत इस सीजन की दर्ज करना चाहेगी तो वहीं शाम को लखनऊ जीत की हैटट्रिक लगाना चाहेगी। ऐसे में दोनों मुकाबले रोमांच से भरपूर होने वाले हैं इस बात की पूरी उम्मीद है। तो आइये इसी के साथ जानते हैं कि आप आईपीएल के यह दोनों लाइव मैच कब और कहां देख सकते हैं।
कहां खेले जाएंगे दोनों मुकाबले?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाला दिन का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला दूसरा मैच लखनऊ में होगा।
कितने बजे शुरू होंगे दोनों मैच?
जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं मैच?
टीवी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां होगी दोनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। बस आपके पास उसके लिए इंटरनेट होना चाहिए। जियो सिनेमा पर मैच देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।