34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

IND vs AUS: Surya Kumar Yadav या फिर Shreyas Iyer, किसे चुनेंगे Rahul Dravid

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। टीम इंडिया ने अपनी स्पिन बोलिंग के बूते बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आसानी जीत तो लिया है, लेकिन अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले उसे बल्लेबाजी की कुछ कमजोरियां जरूर परेशान कर रही होंगी। लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने बुधवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच लंबी बातचीत भी हुई। अमूमन टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करती है, लेकिन राहुल के खराब फॉर्म और उनके विकल्प शुभमन गिल के जोरदार लय में होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया दिल्ली में बदले हुए एकादश के साथ उतर सकती है। चलिए समझते हैं और कौन से बदलाव हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी?
विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की संभावना की एक और वजह श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी है। बैक इंजरी के बाद नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब का समय गुजारने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस का सर्टिफिकेट लेकर दिल्ली पहुंचे श्रेयस अपने साथ थिंक टैंक के लिए सिरदर्दी भी लेकर आए हैं। श्रेयस यदि वापसी करेंगे तो मध्यक्रम में करेंगे।

क्या सूर्या को बाहर बैठना होगा?
ऐसे में नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को बेंच पर वापस जाना पड़ सकता है। हालांकि, कोच द्रविड़ ने यह साफ किया है कि श्रेयस को तभी एकादश में शामिल किया जाएगा जब यह तय लगेगा कि वह पांच दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में हैं। अय्यर ने 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। द्रविड़ ने हालांकि कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या पांच विकेट चटकाए हो तब भी चोट से वापसी पर उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles