18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

फ्री में उठाए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का मजा, जानें कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला

कोलकाता, (वेब वार्ता)। वनडे वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में है। जहां टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी। जहां उनका सामना टीम इंडिया से होगा। बीते दिन भारत ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। वर्ल्ड कप लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच को साउथ अफ्रीका ने बड़ी आसानी से जीता था। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच से जुड़ी जानकारी

  • कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा।

  • कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और साउथ के बीच सेमीफाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच का सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच?

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच दोपहर के 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस का समय 1 बजकर 30 मिनट का है।

  • फ्री में कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच का सेमीफाइनल का मैच?

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच को फ्री में हॉटस्टार एप के लाइव स्ट्रीमिंग में देखा जा सकता है।

  • टीवी पर कैसे देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल का मैच?

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल और भाषाओं की कमेंट्री में देखा जा सकता है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles