कोलंबो, 11 सितंबर (वेब वार्ता)। विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111 नाबाद) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर पांच विकेट) के करिश्मायी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सोमवार को एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा बाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 228 रनो से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय इतिहास में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में मात्र 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।
📸📷: How about that for a win for #TeamIndia! 🙌 🙌#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/EgXF17y4z1
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
आर प्रेमदासा स्टेडियम पर आज भारत ने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को न सिर्फ आइना दिखाया बल्कि आगामी विश्वकप में भाग लेने वाली सभी टीमों को यह अहसास दिलाया कि घरेलू जमी पर वह विश्वकप के सबसे मजबूत दावेदार है। कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने पहले शतकीय साझीदारी कर भारत के लिये मजबूत आधार तैयार किया जिस पर विराट और राहुल की जोड़ी ने रनों की कुतुबमीनार खड़ी कर दी।
बाद में गेंदबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका इमाम उल हक (9) के तौर पर लगा जिन्हे जसप्रीत बुमराह ने स्लिप पर खड़े गिल के हाथों आउट कराया जबकि भारत की जीत में सबसे बड़ी बाधा बाबर आजम (10) को हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड आउट कर विरोधी टीम को करारा झटका दिया। बाद में कानपुर के कुलदीप यादव का शो शुरू हुआ जिन्होने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये विरोधी टीम के विकेटों की लाइन लगा दी। पाकिस्तान के नसीम शाह और हारिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
इससे पहले विराट और राहुल पूरी लय में दिखायी दिये। दोनो बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बरसात कर दी। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते हुये शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल करते हुये दो रन लिये और इसी के साथ कोहली के 13000 रन पूरे कर लिये। इसके अगली ही गेंद में विराट ने कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया। इस शतक के साथ विराट दुनिया में सर्वाधिक वन डे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन चुके है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े है। इस रिकार्ड को तोड़ने में विराट अब सिर्फ दो शतक पीछे हैं। विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में मात्र 94 गेंद खेल कर नौ चौके और तीन छक्के लगाये।
उधर करीब छह महीने के लंबे अतंराल के बाद वन डे टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने में सफल हुये कर्नाटक के केएल राहुल ने आज अपनी फिटनेस का भरपूर मुजाहिरा पेश किया। उन्होने विराट का भरपूर साथ निभाते हुये रन गति को तेज बनाये रखा। उन्होने 47वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर करियर का पांचवा शतक पूरा किया। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुये जिन्होने अपने दस ओवर के स्पेल में 79 रन लुटाये और शुभमन गिल (58) का विकेट हासिल किया। भारतीय कप्तान राेहित शर्मा (56) का विकेट स्पिनर शादाब खान के खाते में गया।
An extraordinary batting display, a perfect bowling plan, and centuries by @imVkohli and @klrahul! 🏏🙌 Hats off to Virat and @imkuldeep18 for their brilliance. Rahul’s and @Jaspritbumrah93‘s remarkable comebacks after injury. This match was truly unforgettable. 🇮🇳👏 #INDvsPAK… pic.twitter.com/fr94mNb9dW
— Jay Shah (@JayShah) September 11, 2023
भारत ने रविवार को दो विकेट पर 147 रन बनाये थे कि बारिश के कारण आगे के मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को खेले जाने का निर्णय अंपायरों ने लिया था। आज भी वर्षा के कारण मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बज कर 40 मिनट पर शुरू हो सका। विराट और राहुल की जोड़ी ने आज के खेल की शुरूआत सधे हुये तरीके से की और मुकाबले के आगे बढ़ने के साथ ही दाेनाे ने गियर बदलते हुये पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर प्रहार करने शुरू कर दिये। पीठ दर्द के कारण हारिस रउफ की गैर मौजूदगी का दोनो बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया और पार्ट टाइम गेदबाजों को निशाना बनाते हुये अपने पांव क्रीज पर जमाये रखे।