22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

डेब्यू मैच में ही सुपरमैन बने तिलक वर्मा, कुलदीप यादव की गेंद पर लपका बवाल कैच

तारोबा, (वेब वार्ता)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया। मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। हालांकि निकोलस पूरन ने जरूर अक्सर पटेल और युजवेंद्र चहल के खिलाफ कुछ दमदार शतक शॉट लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों ने कोई ढील नहीं दी।

इस दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी जबरदस्त रही। फील्डिंग में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने एक जबरदस्त कैच लपका। तिलक ने यह कैच आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लपकी जब जॉनसन चार्ल्स कुलदीप यादव के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि चार्ल्स रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने निकोलस पूरन के साथ क्रीज पर अपनी नजरें जमा ली थी। ऐसे में तिलक ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में छलांग लगाकर चार्ल्स के कैच को लपक लिया और इस तरह टीम इंडिया को तीसरी सफलता भी मिली। डेब्यू मैच में ही इस कमाल के कैच का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2023 में तिलक ने मचाया धमाल : तिलक वर्मा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 काफी शानदार रहा। तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 343 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.11 का रहा। आईपीएल के बाद के घरेलू क्रिकेट में भी उनका खेल काफी शानदार रहा था। यही कारण है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में मौका मिला है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles