वेबवार्ता: टी20 एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया।
मैच खत्म (IND vs PAK) होने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने जीत के तुरंत बाद ही ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया ने आज एशिया कप 2022 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्हें जीत पर बधाई।’
#TeamIndia put up a spectacular all-round performance in today’s #AsiaCup2022 match. The team has displayed superb skill and grit. Congratulations to them on the victory.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी भारत के इस शानदार जीत पर ट्वीट किया, ‘क्या रोमांचक मैच था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खेलों की खूबसूरती यही है कि यह कैसे देश को प्रेरित और एकजुट करते हैं। जबर्दस्त हर्ष और गर्व की अनुभूति।’
What a thriller of a match! Well played, #TeamIndia 🇮🇳
The beauty of sports is how it inspires and unites the country – with a feeling of great joy & pride. #AsiaCup2022
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2022
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया, ‘एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार शुरूआत। बहुत ही रोमांचक मुकाबला। इस शानदार जीत पर टीम को बधाई।
What a superb start by Team India at the #AsiaCup2022.
This was such a nail-biting match. Congratulations to the entire team for this amazing victory. Keep it up! pic.twitter.com/MyNOkILkeh
— Amit Shah (@AmitShah) August 28, 2022
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मोहम्मद रिजवान ने 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया।
वहीं गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक भुवनेश्वर कुमार चार विकेट हासिल किए जबकि हार्दिक पांड्या को तीन विकेट मिला। इसके अलावा अर्शदीप को दो और आवेश ने भी एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की दमदार बल्लेबाजी से भारत ने 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया।