24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Ind vs Pak, Asia Cup 2022: हार्दिक का चला जादू! बैक-टू-बैक किए 3 शिकार, पाकिस्तान की हालत खराब… गिरा 5वां विकेट

वेबवार्ता: Ind vs Pak, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई में भारतीय खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच (Ind vs Pak, Asia Cup 2022) की प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 111 रन बनाए थे।

कप्तान बाबर आजम पवेलियन लौटे

15 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाबर आजम को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। बाबर नौ गेंदों में 10 रन बना सके। बाबर फिलहाल टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनका विकेट पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है। फिलहाल मोहम्मद रिजवान और फखर जमान क्रीज पर हैं।

आवेश ने दिया पाकिस्तान को दूसरा झटका

42 पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में फखर जमान को पवेलियन भेजा। दरअसल, आवेश ने शॉर्ट बॉल फेंकी। इस पर फखर ने बल्ला लगाना चाहा। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक तक पहुंची। हालांकि, इस पर न तो गेंदबाज ने और न ही कार्तिक ने अपील की। हालांकि, फखर खुद ही पवेलियन लौटने लगे और खेल भावना का परिचय दिया।

हार्दिक ने किया टीम इंडिया के लिए तीसरा शिकार

हार्दिक ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार अहद को अपना शिकार बनाया। इफ्तिखार बाउंसर पर पुल करने के प्रयास में थे मगर गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनाकर लेकर खड़ी हो गई। ऐसे में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैच लपक लिया। इफ्तिखार ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रिजवान के साथ 45 रन की साझेदारी की।

हार्दिक ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके

15वें ओवर में पाकिस्तान को दो झटके लगे। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान और तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह को पवेलियन भेजा।

10 महीने बाद आमने-सामने दोनों टीम

दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। दोनों ही टीमें एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। यह मैच जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक कदम बढ़ा देगी।

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बता दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उनके लिए बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भूलने वाला रहा। टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। इस रोहित के ऊपर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles