IND vs PAK: एशिया कप 2023 में फैंस जिस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसके शुरू होते ही बारिश ने मूड खराब कर दिया। पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था लेकिन 4.2 ओवर का खेल होते ही बारिश ने खलल डाल दी।
बारिश ने बिगाड़ा फैंस का मूड
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि 4.2 ओवर का खेल शुरू होते ही बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ गया।
मैच से पहले बारिश का था अनुमान
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ही मौसम को लेकर यह अनुमान जताया गया था कि पल्लेकेले में बारिश होगी। मौसम विभाग के द्वारा दिए रिपोर्ट की भविष्यवाणी सही साबित हुई और मैच के दौरान बारिश ने खलल डाल दिया।
शुभमन और रोहित ने की थी सधी हुई शुरुआत
बारिश के कारण मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 4.2 ओवर के खेल में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के लिए क्रीज पर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल डटे हुए थे।
बारिश से मायूस हुए थे फैंस
बारिश के कारण फैंस के चेहरे पर काफी मायूसी थी। फैंस बारिश की बूंदों में भीगते हुए छाते नीचे मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि जल्द ही बादल छटा और खेल को फिर से शुरू कर दिया गया।