23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में होगा इन दो खिलाड़ियों के किस्मत का फैसला, कोच राहुल द्रविड़ के हाथ में है ताले की चाबी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने बेशक जीत हासिल की है लेकिन मेजबान टीम के सामने परेशानी कम नहीं हुई हैं। दरअसल पिछले दो मैचों में टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने पूरी तरह से निराश किया है। ऐसे में अब यह कोच और कप्तान के ऊपर निर्भर करेगा कि आखिरी इन्हें तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन शामिल किया जाना चाहिए या फिर नहीं।

ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले दो टेस्ट मैचों के तीन पारियों में 40 रन भी नहीं बना सके हैं। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सवाल उठाए हैं। क्यों कि उनका यह खराब फॉर्म सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी जारी रहा है। वहीं अगर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले तीन पारियों में सिर्फ 37 रन ही बना पाए हैं।

क्या ईशान किशन और शुभमन खेलेंगे तीसरा टेस्ट

एक तरफ रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वहीं शुभमन गिल के हाल के फॉर्म को देखें तो उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट हो सकता है कि ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल की जगह शुभमन को मौका दें। शुभमन इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था।

वहीं विकेटकीपिंग में केएस भरत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद जब रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए मैदान पर उतरे थे वहां पर भी उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हो सकता है कि केएस भरत और केएल राहुल की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और शुभमन गिल को खेलने का मौका मिले।

Virat Kohli MS Dhoni: माही भाई फोन नहीं उठाते, लेकिन उनके 2 मैसेज ने जोश भर दिया, धोनी पर बोले कोहली
Navbharat TimesWPL 2023: वर्ल्डकप से भी दोगुना होगा रोमांच, 4 मार्च से एक्शन में नजर आएंगी विश्व की महिला दिग्गज क्रिकेटर्स
Navbharat TimesIND vs AUS: टीम इंडिया सावधान… तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज धमाका करने के लिए है तैयार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles