20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

इंदौर में पूरे 6 साल बाद होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना, यह आंकड़े कंगारू टीम को कर सकते हैं परेशान

इंदौर, (वेब वार्ता)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पूरे 6 साल बाद इंदौर के इस मैदान पर दोनों टीमें वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ठीक 6 साल पहले 24 सितंबर 2017 को यहां दोनों टीमें भिड़ी थीं। उस मैच का नतीजा और आंकड़ा देख कंगारू टीम की परेशानी बढ़ सकती है। ऐसा तब और जब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त से आगे है। इंदौर में केएल राहुल की कप्तानी में उतरने वाली इस टीम की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर।

6 साल पहले क्या रहा था परिणाम?

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र वनडे मुकाबला 24 सितंबर 2017 को खेला गया था। उस मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरी कंगारू टीम ने 293 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एरोन फिंच ने शानदार 124 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम ने 47.5 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 294 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 70, रोहित शर्मा ने 71 और हार्दिक पांड्या ने 78 रनों की बेहतरीन पारियां खेली थीं। अब एक बार फिर यहां दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के जहन में इस मैच का परिणाम जरूर होगा।

इंदौर में कभी नहीं हारी टीम इंडिया

एक और खास बात इस मैदान पर यह है कि 2006 में यहां पहला वनडे खेलने के बाद से टीम इंडिया कभी नहीं हारी है। तब से भारत ने यहां कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। आखिरी बार भारतीय टीम इंदौर में इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेली थी जहां उसे 90 रनों से जीत मिली थी। इसके अलावा टीम इंडिया यहां दो बार इंग्लैंड को हरा चुकी है और एक-एक बार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को इस मैदान पर मात दी है। रविवार 24 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत के साथ भारतीय टीम यहां अपना विजयरथ बरकरार रखना चाहेगी।

पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत

इस सीरीज का पहला वनडे मैच जो शुक्रवार को मोहाली में खेला गया था, उसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के लिए गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर शानदार योगदान दिया था। वहीं बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए सभी 10 विकेट खोकर 276 रन 50 ओवर में बनाए थे। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर इसे हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles