15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

IND vs AUS: मैथ्यू हेडन पिच पर दे रहे थे लंबा-चौड़ा भाषण, रवि शास्त्री के दो शब्दों के जवाब से बोलती बंद

नई दिल्ली: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरुआती घंटे में जबरदस्त ड्राम देखने को मिला, क्योंकि भारत ने बल्लेबाजी करने के बाद केवल 45 रन बनाते हुए पांच विकेट गंवा दिए। उसकी पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मिशेल स्टार्क के खिलाफ मैच के शुरुआती ओवर में दो लाइफ लाइन मिली, क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने DRS लिया।

इसके बाद विकेटों पतझड़ जारी रहा और टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई। इस दौरान कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने पिच को लेकर कड़ी आलोचना की। इस पर उन्हें रवि शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। हडन ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी एक स्पिनर पहले दिन टेस्ट मैच के छठे ओवर में गेंदबाजी करने नहीं आएगा।

उन्होंने कहा- भारतीय खेमे में कुछ शांति है। वे पिछले दो टेस्ट मैचों में काफी सफल रहे थे, लेकिन यहां औसत मोड दिख रहे हैं। इसलिए मुझे इन हालातों से दिक्कत है, क्योंकि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है कि कोई स्पिन गेंदबाज छठे ओवर में बॉलिंग करने आ जाए। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा- यहां इंदौर में औसत स्पिन 4.8 डिग्री है। यह एक बड़ा टर्न है। सामान्य टेस्ट में तीसरे दिन आप इस तरह के टर्न की उम्मीद करते हैं। आपको बल्लेबाजों को मौका देना होगा। रवि (शास्त्री) अपने खिलाड़ियों को टेस्ट मैच क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर आंकें। पहला और दूसरा दिन बल्लेबाजी के लिए होना चाहिए।

इस पर कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने दो ही शब्दों में ऐसा जवाब दिया कि हेडन चुप हो गए। शास्त्री ने कहा, ‘घरेलू हालात। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद शास्त्री ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां कठिन हैं। उन्होंने आगे कहा- यह घरेलू परिस्थितियों से थोड़ा अधिक है। यहां क्रिकेट मुश्किल होने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles