26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

DSP बनने के बाद हारिस रउफ का उड़ा मजाक, हड़बड़ी में कर बैठे गलती

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्टार हारिस रउफ को इस्लामाबाद पुलिस ने अपना गुडविल एम्बेडर बनाया है। इसे लेकर उन्होंने इस्लामाबाद पुलिस की वर्दी में इंस्टाग्राम पर हारिस अपनी एक तस्वीर शेयर कर पुलिस विभाग को अपना आभार जताया। हारिस रउफ के इस पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा लेकिन इस दौरान हड़बड़ी में उनसे एक ऐसी भूल हो गई जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स हारिस रउफ के मजे लेने गए। हालांकि जब तक वह अपनी इस भूल को सुधारते हारिस रउफ का यह पोस्ट वायरल हो गया है।

हारिस ने इंस्टाग्राम पर इस्लामाबाद पुलिस की ड्रेस में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस्लामाबाद पुलिस के गुडविल एम्बेसडर बनने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे भी बड़ा सम्मान मेरे लिए यह है कि मुझे उस तरह की वर्दी पहनने का सौभाग्य मिला जो हमारे हीरोज पहनते हैं और देश की सेवा करते हैं।’

इस दौरान हारिस रउफ ने अपने इस पोस्ट में इस्लामाबाद पुलिस को टैग करने के बजाय गलती से एक मीम पेज ‘पुल्स आ गई पुल्स’ को टैग कर दिया। इंस्टाग्राम पर इस मीम पेज की आईडी ict_police है। हासिल राउफ ने जैसे ही इस आईडी को अपने पोस्ट में टैग किया इसके बाद देखते ही देखते हुए रिएक्शन की बाढ़ आ गई। हालांकि जब हारिस रउफ यह पता चला कि उन्होंने गलती से अपने पोस्ट में मीम पेज को टैग कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसे अनटैग करके फिर इस्लामाबाद पुलिस को टैग किया।

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर पुल्स आ गई पुल्स मीम पेज काफी लोकप्रिय है। इस पेज की शुरुआत एक वायरल वीडियो से भी हुई थी, जिसमें कुछ युवक बाइक पर नीली और लाल चमकती रोशनी को पुलिस समझ लेते हैं। इस दौरान वह कहते हैं ‘ओय पुल्स आ गई पुल्स।’ हारिस रउफ के द्वारा अपने पोस्ट में टैग किए जाने के बाद पुल्स आ गई पुल्स पेज के फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धी हुई हो गई है।

हारिस रउउ पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 1 टेस्ट, 18 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में हारिस के नाम एक विकेट दर्ज है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 30 विकेट झटके हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 72 विकेट दर्ज है।

इस्लामाबाद में दिखेगी हारिस रऊफ की पुलिसगिरी, DSP बनने के बाद छोड़ देंगे क्रिकेट?
Navbharat Timesइस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना सबसे मुश्किल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स तो नाम से भी चिढ़ते हैं
Navbharat TimesRohit Sharma: गली-गली घूमकर दूध बेचा करते थे रोहित शर्मा, तब जाकर जुटा पाए क्रिकेट किट खरीदने के पैसे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles