रज्जाक ने सचिन (Sachin Tendulkar) को बताया वन मैन आर्मी
रज्जाक ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा, “सबसे पहले, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज थे और रहेंगे। हालांकि, सचिन की जिस तरह की फैन फॉलोइंग थी, सचिन को यह कहने की जरूरत नहीं थी। मैंने कभी नहीं समझा कि सचिन को मेरा नाम लेने की क्या जरूरत है। वह किसी का भी नाम ले सकते थे।”
अब्दुल रज्जाक ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज को याद करते हुए कहा, “गेंद जब स्विंग होती है तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज परेशान हो जाता है। सचिन इंडिया के लिए वन मैन आर्मी थे। जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते थे तो सीनियर्स हमेशा सचिन का विकेट लेने के लिए कहते थे। ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज के दौरान मैंने उन्हें आउट किया था।”
2006 में किया था क्लीन बोल्ड
बता दें कि अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक थे। रज्जाक ने 2000 से लेकर 2006 तक सचिन को 6 बार आउट किया है। 2006 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, उस वक्त भी रज्जाक ने सचिन को क्लीन बोल्ड किया था।