नई दिल्ली: केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकना चूर हो गया। टीम इंडिया को बीते 23 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से आखिरी ओवर में मात दी। मैच देखा जाए तो पूरी तरह से भारत के हाथ में था। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर का अजीबोगरीब रन आउट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिसको लेकर अब महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने हरमनप्रीत की कड़ी आलोचना की है।
हरमनप्रीत कौर पर भड़की डायना एडुल्जी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल में अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं थी। उन्होंने अच्छी रफ्तार से बल्लेबाजी करते हुए इस अहम मुकाबले में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मैच पूरी तरह से भारत के हित में जा रहा था। लेकिन हरमन जब 15वें ओवर में दो रन लेने के लिए भांगी तो दूसरे रन के दौरान उनका बल्ला पिच में अटक गया और वह रन आउट हो गई। बस वहीं से मैच पूरी तरह से बदल गया। गौरतलब है कि इस रन आउट पर अब पूरब क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने हरमन को जमकर लताड़ा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह जोगिंग कर रहीं थीं।
डायना ने कहा कि ‘वह सोच रही हैं कि बल्ला फंस गया है, लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो पता चलता है कि वह जॉगिंग कर रही थीं। जब यह पता है कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रही हैं? आपको जीतने के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना होगा। एलिसा पेरी ने किस तरह डाइव लगाकर दो रन बचाए थे. यही प्रोफेशनल क्रिकेट है।’
हर समय आखिरी लम्हों में मैच नहीं गंवा सकते- डायना एडुल्जी
भारतीय टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि हर बार टीम आखिरी लम्हों में आकर मैच को नहीं गंवा सकती। बता दें कि 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडल के मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। वहीं 2017 के विश्वकप के फाइनल में भी यही मंजर था।
डायना ने कहा ‘वे अंत तक हार नहीं मानते हैं और हम लड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। आप हर समय आखिरी लम्हों में मैच नहीं गंवा सकते। उन्होंने सोचा कि वह आराम से पहुंच जाएंगी। हमें 1970 के दशक में सुनील गावस्कर ने बताया था कि गेंद पर रन लेते समय हर बारआपको अपना बल्ला ग्राउंड करना सीखना होगा, तभी आप उस आदत में आ पाएंगे। उनका बल्ला गलत हाथ में था। हरमन इसे दाएं हाथ में पकड़तीं वह खुद को स्ट्रेच कर पातीं और रन पूरा कर पातीं।’
सपोर्ट में उतरी अनुष्का शर्मा
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद हरमनप्रीत कौर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है। उन्होंने हरमन की काले चश्मे में वायरल हो रही एक तस्वीर को साझा करते करते हुए लिखा कि उन्हें हरमन और उनकी टीम (भारतीय टीम) पर हमेशा गर्व है।