Saturday, November 29, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

नागपुर, (वेब वार्ता)। इंग्लैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के लिए खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

आज यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के किप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बटलर ने कहा कि जो रूट की टीम में वापसी से खुश हैं और टीम बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में दोनों टीमों को जो चाहिए था वो मिल गया है। रोहित ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि आक्रमक गेंदबाजी करें। भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम रहने वाला है। रोहित ने कहा कि विराट कोहली आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि कोहली को कल रात घुटनें में परेशानी हुई जिस वजह से वह आज नहीं खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा आज एकदिवसीय में पर्दापण कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने जायसवाल और शमी ने राणा को उनकी डेब्यू कैप दी है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

इंग्लैंड एकादश :- बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद।

भारत एकादश:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles