अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। क्रिकेट में बल्लेबाज वैसे तो 11 तरीके से आउट हो सकते हैं। बोल्ड से लेकर रन आउट तक इसमें शामिल हैं। लेकिन जब गेंदबाज नो बॉल डाल देता है तो बल्लेबाज के आउट होने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। हिटिंग द बॉल ट्वाइस (दो बार गेंद को हिट करके), ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड और रन आउट, यही तीन तरीके है, जिस स्थिति में बल्लेबाज नो बॉल होने के बाद भी आउट हो सकते हैं। आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ ऐसा हो गया।
नो बॉल पर आउट हुए वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लगातार जूझ रही है। टीम को शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। अपने 9वें मैच में दिल्ली की टक्कर गुजरात टाइटंस से हो रही है। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
डेविड वॉर्नर की किस्मत इतनी खराब निकली कि वह नो बॉल पर रन आउट हो गए। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को प्रियम गर्ग ने लेग साइड में खेला। वह रन के लिए भागे और नॉन स्ट्राइकर एंड से वॉर्नर भी निकल पड़े। लेकिन थोड़ा आगे जाने के बाद प्रियम रुक गए और अपनी क्रीज में वापस लौट गए। वॉर्नर वापस नहीं आ पाए। राशिद खान ने गेंद उठाया और भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर गिल्लियां बिखेर दीं। इस गेंद पर हार्दिक पंड्या ने ओवर स्टेप किया था। अंपायर ने वॉर्नर को आउट देने के साथ ही नो बॉल का भी इशारा किया।