Ruturaj Gaikwad wedding: आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के जीवन में एक और खास दिन आया है। शायद सबसे खास दिन। रुतुराज ने आज उत्कर्षा पवार के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों की तस्वीरें कुछ दिन पहले आईपीएल फाइनल में जीत के बाद खूब वायरल हुई थीं।
आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें एक तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी थी, जबकि कई अन्य तस्वीरें ट्रॉफी के साथ थीं। अब आज दोनों की शादी हो गई। शादी में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए हैं। सबसे पहली तस्वीर जो वायरल हुई है उसमें उत्कर्षा और रुतुराज के साथ चेन्नई के ऑलराउंडर शिवम दुबे भी नजर आ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जब अपना चौथा खिताब जीता था तब रुतुराज गायकवाड़ सबसे कम उम्र में ओरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे और इस बार जब चेन्नई ने अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता तब टूर्नामेंट के साथ-साथ फाइनल में उनका अहम योगदान रहा।
कौन हैं रुतुराज गायकवाड़ की हमसफर उत्कर्षा पवार?
रुतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा पवार पुणे की रहने वाली हैं और वो भी अपने पति की तरह एक क्रिकेटर हैं। उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट भी खेला हुआ है। वो दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आखिरी बार महाराष्ट्र की टीम के लिए नवंबर 2021 में मैच खेला था। अब ये जोड़ी जीवन की पिच पर सदा के लिए साथ कदम आगे बढ़ाएगी।