रायपुर, (वेब वार्ता)। कोंडागांव की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइवान में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर रंजिता को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए लिखा, “कोंडागांव की बिटिया रंजीता कोरेटी ने ताइपे में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोंडागांव, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारी बेटियां अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने लिखा, “राज्य बाल कल्याण परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और समर्पित प्रशिक्षकों के सहयोग से रंजीता ने कठिन परिश्रम, लगन और अदम्य आत्मविश्वास के साथ यह मुकाम हासिल किया।”
उन्होंने रंजीता को लड़कियों के लिए प्रेरणा बताते हुए लिखा, “मैं रंजीता कोरेटी को हृदय से बधाई देता हूं। उनकी सफलता हम सभी के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि अगर मौका और मार्गदर्शन मिले, तो बेटियां हर ऊंचाई को छू सकती हैं। हमारी सरकार बेटियों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
महिला एवं बाल विकास विभाग और आईटीबीपी के सहयोग से रंजीता को जूडो की ट्रेनिंग दी गई थी। रंजीता की खेल यात्रा 2021 में चंडीगढ़ के ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट से शुरू हुई। जनवरी 2023 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भोपाल में चयन हुआ।
रंजीता ने राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। रंजीता साल 2022 में भोपाल में ब्रॉन्ज, 2024 में केरल में सिल्वर और नासिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, पुणे में आयोजित ओपन नेशनल चैंपियनशिप में असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली की टीमों को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रंजीता ने साल 2025 में कैडेट यूरोपियन कप में 52 किग्रा वर्ग में पांचवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने उजबेकिस्तान में एशियन कैडेट चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और ताइपे में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।