28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसे देखकर कहेंगे नियम बदलो, फील्डिंग टीम ने तो हद पार कर दी

टांटन, (वेब वार्ता)। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में हर दिन कुछ ना कुछ रोमांचक हो रहा है। टूर्नामेंट अब अपने नॉकआउट स्टेज की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में सभी टीमें अपना पूरा जोर लगा रही है। टूर्नामेंट ऐसी स्थिति में पहुंच गई जहां पर एक छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ साउथ ग्रुप में समरसेट और ग्लॉस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में।इस मैच में ग्लॉस्टरशायर की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। बल्लेबाजी में टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन, ओपनर बल्लेबाज ग्रांट रूलोफसेन ने एक छोर पर पारी को संभालने रखा। हालांकि उनकी बदकिस्मती ऐसी रही की वह 52 रन बनाकर रन आउट हो गए। ग्लॉस्टरशायर के लिए ग्रांट रूलोफसेन का होना उसे भारी पड़ गया।

ग्रांट रूलोफसेन जिस तरह से रन आउट हुए उसे लेकर क्रिकेट के नियम पर ही सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्योंकि ग्रांट रूलोफसेन जब रन लेने के लिए दूसरे छोर पर जा रहे थे तो क्रीज पर गेंदबाज से उनकी टक्कर हो गई और वह कुछ इंच से क्रीज से दूर रह गए।

क्यों चर्चा में है ग्रांट रूलोफसेन का रन आउट?

पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रूलोफसेन ने मैट हेनरी के खिलाफ एक रन चुराने का प्रयास किया, लेकिन फील्डिंग के लिए मुस्तैद टॉम एबल ने काफी तेजी से गेंद को पकड़ा और थ्रो किया जो सीधे से विकेट से जा लगी। इस दौरान रूलोफसेन क्रीज से पूरी तरह बाहर दिख रहे थे लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ कि हेनरी जब गेंद को पकड़ने के लिए बैक अप में विकेट के पीछे खड़े थे तो वह रूलोफसेन के रास्ते में आ गए।

इस तरह अब सवाल ये उठ रहा है कि समरसेट के खिलाड़ियों को खेल भावना दिखानी चाहिए था, क्योंकि अगर रूलोफसेन की टक्कर हेनरी से नहीं होती तो वह अपने क्रीज में पहुंच सकते थे। रूलोफसेन भी आउट होने के बाद काफी निराश दिखे।

क्या है क्रिकेट के नियम?

रूलोफसेन और मैट हेनरी के बीच जो कुछ हुआ ऐसी स्थिति में अगर बल्लेबाज की गलती होती है तो उसे आउट करार दिया जाता है। कई बार क्रिकेट मैच में देखा गया कि अगर कोई बल्लेबाज रन लेते समय जानबूझकर थ्रो के बीच में आता है तो उसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट करार दिया जाता है। ऐसे में अगर फील्डिंग करने वाली टीम रन ले रहे बल्लेबाज के लिए रुकावट पैदा करते हैं तो उसके लिए भी नियम बनाने चाहिए।

हालांकि ऐसी स्थिति में अक्सर देखा गया है कि अगर बल्लेबाज को रन लेने में रुकावट पैदा होती है तो विरोधी टीम के खिलाड़ी खेल भावना के तहत रन आउट या किसी भी तरह का अपील नहीं करते हैं।

Opinion: एशेज भी कहीं नहीं टिकेगा, क्रिकेट के मैदान पर क्यों जरूरी है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?
Navbharat TimesIND vs WI: आईपीएल नहीं खेलते इसलिए… भड़के वसीम जाफर ने चयनकर्ताओं पर दागे तीन सवाल
Navbharat TimesSuresh Raina Restaurant: बावर्ची बने मिस्टर आईपीएल, सात समंदर लगाएंगे देशी स्वाद का तड़का

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles