30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 146 की स्ट्राइक रेट से चौके 9 छक्के जड़ खेली सबसे बड़ी वनडे पारी

प्रिटोरिया, (वेब वार्ता)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संन्यास तोड़ कर वनडे क्रिकेट में वापसी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बैटर ने अपने करियर की सबसे बड़ी वनडे पारी खेल डाली. टेस्ट की कमान संभालने वाले इस बैटर ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर वर्ल्ड कप में उतरने का फैसला लिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मनाने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला. 2019 में वनडे वर्ल्डकप और फिर 2022 में टी20 विश्व कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले इस बैटर ने एक बार फिर अपना दम दिखाया. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैड के खिलाफ धमाका कर दिया.

बेन स्टोक्स का धमाका
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में इंग्लैड के बेन स्टोक्स ने धमाकेदार पारी खेली. मैदान के हर कोने में कीवी गेंदबाजों को चौके छक्के लगाने वाले इस बैटर ने 44 गेंद पर 9 चौके की मदद से 50 रन पूरे किए. इसके बाद बल्ले का जोर दिखाते हुए 76 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के जमाते हुए सेंचुरी पूरी की. इस धुरंधर का बल्ला यहां नहीं रुका बल्कि महज 106 गेंद पर 5 छक्के और 15 चौके जमाते हुए 150 रन पूरा किए.

वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी

बेन स्टोक्स ने वनडे करियर की अपनी सबसे बड़ी पारी खेल डाली. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 102 रन का था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 गेंद पर 15 चौके और 9 छक्के जमाते हुए 82 रन बना डाले. इस दौरान बेन स्टोक्स ने तीन बड़ी साझेदारी कर डाली. डाविड मलान के साथ 199 रन जोड़े, जोस बटलर के साथ 76 जबकि लियाम लिविंग्स्टोन के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी निभाई.

इंग्लैंड ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर 

बेन स्टोक्स की 182 रन की आतिशी पारी और डाविड मलान के 96 रन की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 42.5 ओवर में टीम ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए बाकी के 5 बैटर को सस्ते में चलता कर पूरी टीम को 358 रन पर ऑलआउट कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles