Wednesday, January 7, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल के बीच में ही खिलाड़ी भेजेगा बीसीसीआई, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो…

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होने जा रहा है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन उसके बाद से ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं आईपीएल 2024 के मार्च के आखिरी हफ्ते के शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ियों के ऊपर वर्कलोड मैनेज करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यह समझा जाता है कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए निर्देश नहीं दिया सकता है।

यह फ्रेंचाइजी के ऊपर निर्भर हैं, क्योंकि वह भारतीय खिलाड़ियों को पैसा दे रहे हैं। लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल प्लेयर्स की फिटनेस अपडेट फ्रेंचाइजियों के सहयोगी स्टाफ को एनसीए को देनी होगी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को पहले न्यूयॉर्क भेज सकता है, जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती हैं। जबकि नॉक-आउट चरण में खेलने वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम के साथ शामिल हो जाएंगे।

ग्रुप-ए में है भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है। भारत के अलावा इस ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला 9 जून को खेलेगी। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल: 

5 जून – Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून – VS यूएसए, न्यूयॉर्क

15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles