23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

कप्तान के तौर पर टी20 में शतक लगाने के मामले में बाबर ने की रोहित वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

दुबई, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2022 के बाद से आलोचकों के निशाने पर थे। एशिया कप में बाबर का बल्ला नहीं चला था और इसके चलते आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनकी नंबर-1 की कुर्सी भी चली गई थी। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी होम सीरीज के दौरान फॉर्म में वापसी की और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली।

कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा शतक महज तीन ही खिलाड़ी लगा पाए हैं। पहला नाम रोहित शर्मा का आता है, दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के फहीम नाजिर हैं और अब इस लिस्ट में बाबर का नाम भी जुड़ गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में दो-दो सेंचुरी लगाई हैं। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 110 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस दौरान 66 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और पांच छक्के लगाए।

पाकिस्तान ने इस तरह से सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान ने कराची के नैशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जोरदार वापसी की। 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। मोहम्मद रिजवान 51 गेंद पर 88 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles