27.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

ATX Open Tennis: केटी वोलिनेट्स पहली बार डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल में

ऑस्टिन, (वेब वार्ता)। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी केटी वोलिनेट्स (Katie Volynets) एटीएक्स ओपन (ATX Open Tennis) के क्वार्टर फाइनल में हमवतन पीटन स्टर्न्स (Peyton Stearns) को 7-5 6-3 से शिकस्त देकर पहली बार डब्ल्यूटीए स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची। इक्कीस साल की दो खिलाड़ियों के मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 92वें स्थान पर काबिज वोलिनेट्स ने शुक्रवार को पहले सेट में 5-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की।

वाइल्ड कार्ड धारी स्टर्न्स ने इसके बाद वापसी कर स्कोर को 5-5 से बराबर कर दिया। वोलिनेट्स ने हालांकि फिर से दबदबा बनाकर लगातार सात गेम जीतकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली। अगले दौर में उनके सामने 88वीं रैंकिंग की खिलाड़ी वरवारा ग्रेचेवा की चुनौती होगी। रूस की ग्रेचेवा ने 2017 यूएस ओपन चैंपियन स्लोन स्टीफेंस को 7-6 6-3 से हराया।

आठवीं वरीयता प्राप्त मार्ता कोस्त्युक ने अन्ना-लीना फ्रीडसम को 7-6 6-2 से हराकर 2023 में पहली बार किसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई। अपने करियर के पहले डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें 2022 ऑस्ट्रेलियाई ओपन की उपविजेता डेनिएल कोलिन्स की चुनौती से पार पाना होगा। चौथी वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अन्ना कालिंस्काया को 3-6 6-2 6-1 शिकस्त दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles