28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Ashes 2023: इंग्लैंड का घमंड उसे ले डूबेगा, पहले टेस्ट में जीत के बाद खूब कोस रहा है ये ऑस्ट्रेलियाई

मेलबर्न, (वेब वार्ता)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट गीव्स का मानना है कि एशेज के दौरा इंग्लैंड का अति आक्रामकता भरा रवैया उस पर भारी पड़ सकता है। गीव्स ने कहा कि एजबेस्टन में पहले टेस्ट के पहली दिन ही पारी घोषित कर बेन स्टोक्स की टीम ने ‘अति अंहकार’ का संकेत दिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन पर घोषित कर दी थी जबकि जो रूट 118 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और घरेलू टीम कुछ और रन आसानी से जुटा सकती थी जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिल जाता।कई विशेषज्ञों ने इंग्लैंड के इस तरह पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना की थी और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से टेस्ट मैच जीत लिया था। नतीजा हासिल करने के लिए अति आक्रामक रूख अपनाने के इंग्लैंड के खेल को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है और गीव्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका यह रवैया कारगर साबित नहीं होगा।

गीव्स ने शनिवार को ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘बैजबॉल की वजह से इंग्लैंड को असफलता मिली और मुझे लगता है कि अगर हम हार भी जाते हैं तो कम से कम हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और वैसे भी हम पहले टेस्ट में जीत ही गए।’

ब्रेट गीव्स ने कहा, ‘एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी बैजबॉल क्रिकेट कारगर नहीं होगा।’ वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड की पूरी कोशिश होगी वह दूसरे टेस्ट में वापसी कर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में कड़ी टक्कर दें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles